मन व आत्मा को शुद्ध करता है सत्संग: बालयोगी
संतमत सत्संग में पहुंचे बालयोगी, दिया प्रवचनफोटो:13-प्रवचन देते बालयोगीफोटो:14-सत्संग में पहुंची भीड़प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड के महर्षि मेंहीं ज्ञानाश्रम हलधरा में सात दिवसीय सप्ताहिक ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार से प्रारंभ हुए शिविर के मुख्य आकर्षण 14 वर्षीय बालयोगी आशीष आनंद जी महाराज हैं. चार वर्ष ही उम्र में ही इन्हें रामचरित […]
संतमत सत्संग में पहुंचे बालयोगी, दिया प्रवचनफोटो:13-प्रवचन देते बालयोगीफोटो:14-सत्संग में पहुंची भीड़प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड के महर्षि मेंहीं ज्ञानाश्रम हलधरा में सात दिवसीय सप्ताहिक ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार से प्रारंभ हुए शिविर के मुख्य आकर्षण 14 वर्षीय बालयोगी आशीष आनंद जी महाराज हैं. चार वर्ष ही उम्र में ही इन्हें रामचरित मानस, गीता व अन्य उपनिषदों का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त हो चुका था. उनके प्रवचन को भक्त बड़े ही श्रद्धा से सुन कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं. प्रवचन के क्रम में बालयोगी ने कहा कि संतमत का नियम ध्यान व अभ्यास न केवल मन को एकाग्रता प्रदान करता है, बल्कि शरीर व उसमें निवास करने वाली आत्मा को शुद्ध कर ईश्वरीय कर्म, सत कर्म के मार्ग पर ले जाता है. खगडि़या के कोसी महाविद्यालय के निकट स्थित मूल आश्रम के प्रमुख साधक बालयोगी ने पत्रकारों को बताया कि अभी वे वर्ग नवम के छात्र हैं और आगे पढ़ने की लालसा भी है. इस कार्यक्रम के पांच वर्ष पूर्व भी बालयोगी का कार्यक्रम कपरफोड़ा के मैदान में आयोजित हो चुका है. कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि चार से छह फरवरी को भागलपुर के आश्रम से स्वामी केदारनाथ भी हलधारा पहुंचेंगे व कथा वाचन करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया अरुण यादव, पंसस चमनलता देवी, सरपंच सुनील यादव, स्वामी घनश्याम बाबा,सुभाष सम्राट द्वारिका प्रसाद पंजीयार, संजय जगरनाथ यादव, जागेश्वर यादव, जयकृष्ण यादव, पूर्व मुखिया विजय यादव के अलावा समस्त ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं.