व्यवहार न्यायालय की स्थापना के लिए न्यायाधीशों की टीम ने किया स्थल निरीक्षण

फोटो:20-प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना होने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. इस क्रम में शनिवार को प्रथम जिला व सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी जिला व सत्र न्यायाधीश अररिया माननीय पारसनाथ सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अररिया कुमार गुंजन अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर व्यवहार न्यायालय स्थापना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 10:03 PM

फोटो:20-प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना होने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. इस क्रम में शनिवार को प्रथम जिला व सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी जिला व सत्र न्यायाधीश अररिया माननीय पारसनाथ सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अररिया कुमार गुंजन अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर व्यवहार न्यायालय स्थापना के लिए जहां अनुमंडल कार्यालय के आठ कमरे के मकान, दो रिकार्ड रूम, दो हाजत का जहां जायजा लिया. वहीं न्यायालय व जेल तथा न्यायिक पदाधिकारी के लिए आवासीय भूमि को चिह्नित कर निरीक्षण किया गया. इस मौके पर सीओ विष्णु देव सिंह को तलब करते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप स्थित लगभग 28 एकड़ भूमि पर शीघ्र स्थायी तौर पर व्यवहार न्यायालय की स्थापना के संबंध में कई बिंदुओं पर न्यायालय की स्थापना के संबंध में कई बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया. एसडीओ सुभाष नारायण व सीओ श्री सिंह को निर्देश दिया कि चिह्नित भूमि पर जेल, न्यायालय, भवन, न्यायिक दंडाधिकारियों के आवास, वकालत आदि का ट्रेस मेप बना कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर बताया गया कि स्थायी तौर पर व्यवहार न्यायालय की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित की गयी है. जो कि अनुमंडल कार्यालय परिसर में रामपुर उत्तर मौजा में सरकारी सैरात की 28 एकड़ भूमि है. तत्काल अनुमंडल कार्यालय के पुराने भवन में ही एक मुंशफ व एक सब जज न्यायालय चलाने की बात कही गयी. इस मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता सादुल हसन खान, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवानंद मेहता, सचिव नव प्रकाश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version