शैक्षणिक व्यवस्था में हो सुधार

अभाविप सदस्यों ने दिया धरनाफोटो : 10 -धरना में शामिल अभाविप सदस्यप्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय परिसर में शनिवार को अभाविप की स्थानीय इकाईने एक दिवसीय धरना दिया. इसके बाद कॉलेज में व्याप्त समस्या व शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा. मौके पर प्रांतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:03 PM

अभाविप सदस्यों ने दिया धरनाफोटो : 10 -धरना में शामिल अभाविप सदस्यप्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय परिसर में शनिवार को अभाविप की स्थानीय इकाईने एक दिवसीय धरना दिया. इसके बाद कॉलेज में व्याप्त समस्या व शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा. मौके पर प्रांतीय सह कार्यालय मंत्री अभिषेक मेहता ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. इसमें सुधार को लेकर 26 मार्च को परिषद् के बैनर तले पटना में विधानसभा का घेराव किया जायेगा. वहीं कॉलेज मंत्री गोपाल आनंद ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. धरना को नगर मंत्री मुकेश मेहता, बबलू यादव व अनामिका कुमारी ने संबोधित किया. मौके पर प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, लवली कुमारी, भवेश कुमार, राम कुमार ठाकुर व निरंजन यादव सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version