प्रखंडों में नि:शक्तता जांच शिविर आज से
प्रतिनिधि, अररियाअनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में नि:शक्त लोगों की पहचान करने व सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में नि:शक्तता जांच शिविर दो से सात फरवरी तक आयोजित होगा. शिविर में प्रमाण मत्र सहित पेंशन स्वीकृति व रियायती यात्रा प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था […]
प्रतिनिधि, अररियाअनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में नि:शक्त लोगों की पहचान करने व सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में नि:शक्तता जांच शिविर दो से सात फरवरी तक आयोजित होगा. शिविर में प्रमाण मत्र सहित पेंशन स्वीकृति व रियायती यात्रा प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था रहेगी़ अनुमंडल पदाधिकारी अररिया द्वारा जारी पत्र के अनुसार अररिया प्रखंड में शिविर का आयोजन दो फरवरी को किया जायेगा़ जबकि तीन फरवरी को रानीगंज में इसका आयोजन होना है़ इसी प्रकार सिकटी, कुर्साकांटा, पलासी, जोकीहाट में शिविर का आयोजन क्रमवार तिथियों में किया जायेगा़ सभी शिविर में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है़ संबंधित प्रखंड के बीडीओ को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है़ प्रत्येक शिविर में सअनि स्तर के अधिकारी सहित आठ पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी़विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में शिविर की निर्धारित तिथिअररियादो फरवरीरानीगंजतीन फरवरीसिकटीचार फरवरीकुर्साकांटापांच फरवरीपलासीछह फरवरीजोकीहाटसात फरवरी