नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित
फोटो:11- शिविर में रोगियों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, अररिया शहर के चांदनी चौक पर रविवार को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया. शिविर में ब्लड प्रेशर व शूगर की मुफ्त जांच की गयी. शिविर में डॉ आकाश कुमार राय व नेशनल पैथोलॉजी के मो फारूख आलम […]
फोटो:11- शिविर में रोगियों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, अररिया शहर के चांदनी चौक पर रविवार को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया. शिविर में ब्लड प्रेशर व शूगर की मुफ्त जांच की गयी. शिविर में डॉ आकाश कुमार राय व नेशनल पैथोलॉजी के मो फारूख आलम ने सेवा दी. इंडिया फस्ट नाम से आयोजित इस नि:शुल्क जांच शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद हैदर यासिन ने किया. उन्होंने इस तरह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए. इससे गरीब लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी. मौके पर एसएम कासो, शांति लाल जैन, रेशम लाल पासवान, जिला पार्षद विक्टर यादव सहित अन्य वक्ताओं ने आयोजन की तारीफ की और कहा कि हमें नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बारी-बारी से जिले के अन्य हिस्सों में भी करने का प्रयास करना चाहिए. इससे ग्रामीण खास कर बुजुर्गों को लाभ होगा. मौके पर नगर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, धु्रव कमल चौधरी, पूर्व विधायक विनोद राय, अमिर फारूख सहित दर्जनों मरीज मौजूद थे.