प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ा नि:शक्तता जांच शिविर

प्रखंड मुख्यालय में लगने वाला नि:शक्तता शिविर रद्दअब चार फरवरी को शिविर का होगा आयोजन फोटो:5-शिविर को की गयी तैयारी प्रतिनिधि, अररिया प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को लगने वाले नि:शक्तता शिविर को अचानक रद्द कर देना पड़ा. शिविर रद्द करने के पीछे का कारण प्रखंड कार्यालय को संबंधित फार्मेट नहीं मिलना माना जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 8:02 PM

प्रखंड मुख्यालय में लगने वाला नि:शक्तता शिविर रद्दअब चार फरवरी को शिविर का होगा आयोजन फोटो:5-शिविर को की गयी तैयारी प्रतिनिधि, अररिया प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को लगने वाले नि:शक्तता शिविर को अचानक रद्द कर देना पड़ा. शिविर रद्द करने के पीछे का कारण प्रखंड कार्यालय को संबंधित फार्मेट नहीं मिलना माना जा रहा है. अब शिविर चार फरवरी को आयोजित होगा. मालूम हो कि प्रखंड प्रशासन ने शिविर आयोजन की सभी तैयारी कर रखी थी, लेकिन बाद में इसे रद्द करने का फैसला उच्च अधिकारी के निर्देश पर लिया गया. बताया जाता है कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आयोजित शिविर में पटना के चिकित्सकों को हिस्सा लेना था, लेकिन चिकित्सक शिविर में नहीं पहुंच पाये. इसकी जानकारी समय पर विभाग द्वारा प्रशासन को नहीं दी गयी. इससे जहां प्रखंड प्रशासन की तैयारियों पर पानी फिर गया. वहीं दूर-दराज के गांवों से शिविर में आये नि:शक्तों को निराश लौटना पड़ा. शिविर अचानक रद्द करने के फैसले को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा. पटेगना से आये मो अफरोज ने कहा कि प्रशासन नि:शक्तों को भी परेशान करता है. इस ठंड में 30 किलोमीटर की दूरी तय करके आया हूं. यहां आने पर पता चला कि शिविर रद्द कर दिया है. दियारी के मसूद, राघोपुर की निशा व तमन्ना ने भी प्रशासन के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर यह फैसला समय पर लिया गया होता तो उन्हें यहां आने में होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. इधर बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी ने कहा कि आकस्मिक कारणों से शिविर को रद्द करना पड़ा है. शिविर की अगली तारीख चार फरवरी तय की गयी है. शिविर में आये लोगों को हुई परेशानी पर उन्होंने खेद जाहिर किया.

Next Article

Exit mobile version