मध्य विद्यालय फतेहपुर के सहायक शिक्षक निलंबित
प्रतिनिधि, अररियालंबे समय से विद्यालय में अनुपस्थित रहने के आरोप में नरपतगंज प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय फतेहपुर पिठौरा के एक सहायक शिक्षक को डीपीओ (स्थापना) ने निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई बीइओ नरपतगंज के जांच प्रतिवेदन के आलोक में की गयी है. बीइओ नरपतगंज अमीचंद राम ने मध्य विद्यालय फतेहपुर पिठौरा की स्थलीय जांच […]
प्रतिनिधि, अररियालंबे समय से विद्यालय में अनुपस्थित रहने के आरोप में नरपतगंज प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय फतेहपुर पिठौरा के एक सहायक शिक्षक को डीपीओ (स्थापना) ने निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई बीइओ नरपतगंज के जांच प्रतिवेदन के आलोक में की गयी है. बीइओ नरपतगंज अमीचंद राम ने मध्य विद्यालय फतेहपुर पिठौरा की स्थलीय जांच 16 जनवरी को की थी. जांच के क्रम में पाया गया कि विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रमोद शर्मा पहली अप्रैल 2014 से 16 जनवरी 2015 तक विद्यालय से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित थे. जांच प्रतिवेदन बीइओ नरपतगंज ने डीपीओ को सौपा. जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीपीओ ने लंबे समय से बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया. निलंबन की स्थिति में शिक्षक का मुख्यालय जोकीहाट के बीइओ का कार्यालय निर्धारित किया गया है.