वृक्षों की कटाई पर लगे रोक
प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय में हरे वृक्षों के कटाई से पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधरोपण करने वाले एकबाल अहमद सबा आहत हैं. इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों तक पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि समाहरणालय परिसर, पीडब्लूडी कार्यालय परिसर, थाना रोड के बाद मुख्य डाक घर के सामने लगे विशाल वृक्षों […]
प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय में हरे वृक्षों के कटाई से पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधरोपण करने वाले एकबाल अहमद सबा आहत हैं. इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों तक पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि समाहरणालय परिसर, पीडब्लूडी कार्यालय परिसर, थाना रोड के बाद मुख्य डाक घर के सामने लगे विशाल वृक्षों को 75 प्रतिशत काट दिया गया है. लगातार पेड़ों की कटाई व छंटाई की जा रही है. उन्होंने वन व पर्यावरण विभाग, केंद्र सरकार, नेशनल ग्रीन ट्री ट्रिब्यूनल दिल्ली, गृह सचिव बिहार सरकार को पत्र लिख कर पेड़ कटाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. इस बाबत क्षेत्रीय सांसद मो तसलीमउद्दीन को भी आवेदन देकर पर्यावरण सुरक्षा को ले पेड़ कटाई को रोकने व मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.