विद्यालय की जांच कर कार्रवाई की मांग

प्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष ने की गनौरी दास मध्य विद्यालय नारायणपुर में व्याप्त अनियमितता की शिकायतनिरीक्षण के दौरान मिली थी गड़बड़ीप्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष कलानंद सिंह ने सोमवार को गनौरी दास मध्य विद्यालय नारायणपुर में व्याप्त अनियमितता की शिकायत बीइओ से की. उन्होंने बीइओ विजय कुमार को एक पत्र के माध्यम से संबंधित अनियमितता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:03 PM

प्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष ने की गनौरी दास मध्य विद्यालय नारायणपुर में व्याप्त अनियमितता की शिकायतनिरीक्षण के दौरान मिली थी गड़बड़ीप्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष कलानंद सिंह ने सोमवार को गनौरी दास मध्य विद्यालय नारायणपुर में व्याप्त अनियमितता की शिकायत बीइओ से की. उन्होंने बीइओ विजय कुमार को एक पत्र के माध्यम से संबंधित अनियमितता की जानकारी दी. और दयनीय शिक्षण व्यवस्था में सुधार की मांग बीइओ से की. बीइओ को दिये पत्र में अध्यक्ष ने कहा कि 28 व 31 जनवरी को उन्होंने संबंधित विद्यालय निरीक्षण किया. दोनों दिन विद्यालय में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की बात सामने आयी. बच्चों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गयी थी. उन्होंने पत्र में शैक्षणिक योजनाओं के संचालन में गड़बड़ी किये जाने का आरोप भी लगाया है. बीइओ से मामले की स्वयं जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version