परीक्षा के दौरान होगी वीडियोग्राफी

नवोदय चयन परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठकफोटो:5-बीइओ के साथ समीक्षा करते डीइओ प्रतिनिधि, अररियानवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2015 की तैयारी को लेकर मंगलवार जिला शिक्षा कार्यालय में डीइओ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गयी. उपस्थित सभी केंद्राधीक्षक व बीइओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 8:02 PM

नवोदय चयन परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठकफोटो:5-बीइओ के साथ समीक्षा करते डीइओ प्रतिनिधि, अररियानवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2015 की तैयारी को लेकर मंगलवार जिला शिक्षा कार्यालय में डीइओ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गयी. उपस्थित सभी केंद्राधीक्षक व बीइओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. कहा गया कि परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक के साथ नवोदय विद्यालय अररिया के एक-एक शिक्षक सीएलओ की हैसियत से मौजूद रहेंगे, जिनका कार्य सिर्फ तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराना होगा. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण आयोजित की जायेगी. परीक्षा की सभी प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. छह परीक्षा केंद्रों पर बीइओ दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित रहेंगे. परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र व कलम-पेंसिल के अलावा कुछ भी परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित रहेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. बैठक में नवोदय विद्यालय अररिया के प्राचार्य डीके साहू, शिक्षक संजीव साह, डीपीओ लेखा-योजना आरिफ हुसैन, कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश पासवान, केंद्राधीक्षक गंगा प्रसाद मंडल, वासुकी नाथ झा, परवेज आलम, अतहर हुसैन, अब्दुल मन्नान, आफाक आलम के अलावा बीइओ भरगामा, फारबिसगंज, कुर्साकांटा, रानीगंज, सिकटी व जोकीहाट उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version