ट्रक व बाइक भिड़े, एक की मौत
जोकीहाट: ट्रक व बाइक की टक्कर में मृत युवक की पहचान खुट्टी गांव के मारुफ पिता मुस्ताक के रूप में की गयी है, जबकि गांव के ही शहनवाज पिता इसमाइल घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग 327 से जोकीहाट […]
जोकीहाट: ट्रक व बाइक की टक्कर में मृत युवक की पहचान खुट्टी गांव के मारुफ पिता मुस्ताक के रूप में की गयी है, जबकि गांव के ही शहनवाज पिता इसमाइल घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग 327 से जोकीहाट जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही एक तेज खाली ट्रक की चपेट में आ गये हैं.
घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जोकीहाट लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.