31 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार
घूरना बॉर्डर पर घूरना थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 31 बोतल नेपाली शराब जब्त कर थाना लाया, जबकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भागने में सफल रहा.
नरपतगंज. घूरना बॉर्डर पर घूरना थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 31 बोतल नेपाली शराब जब्त कर थाना लाया, जबकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि जब्त शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही तस्कर की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ———————– रास्ता विवाद में एक घायल अररिया. सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने शनिवार को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल बुजुर्ग व्यक्ति खवासपुर निवासी नवी हुसैन बताया जा रहा है. ——– बाइक सवार दो घायल अररिया. सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया सोनपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने शनिवार को सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायल दोनों बाइक सवार का इलाज किया जा रहा है. वहीं दोनों घायल लहना रामपुर निवासी बताया जा रहा है. ………….. भूमि विवाद में तीन घायल अररिया. अररिया आरएस थाना क्षेत्र के हयातपुर प्रेमनगर नया टोला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों ने शनिवार को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल तीनों लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायलों में अब्दुल कलाम, बीवी तंजिला व मोवसिर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है