20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा कर एटीएम से उड़ाये 12 हजार

प्रतिनिधि, नरपतगंजएटीएम के प्रयोग करने वाले बैंक उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है. कहीं कोई खुद को शाखा प्रबंधक बताने वाला आपको फोन कर आपसे एटीएम संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मांगे, तो नहीं दें. एटीएम से संबंधित जानकारी देने पर आपके खाते से रुपये निकाले जा सकते हैं. मधुरा दक्षिण निवासी मुकेश कुमार राय पिता […]

प्रतिनिधि, नरपतगंजएटीएम के प्रयोग करने वाले बैंक उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है. कहीं कोई खुद को शाखा प्रबंधक बताने वाला आपको फोन कर आपसे एटीएम संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मांगे, तो नहीं दें. एटीएम से संबंधित जानकारी देने पर आपके खाते से रुपये निकाले जा सकते हैं. मधुरा दक्षिण निवासी मुकेश कुमार राय पिता खुशीलाल राय के साथ भी ऐसी घटना हुई है. मुकेश का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा नरपतगंज में है. उसका खाता संख्या 21560100007294 है. खाताधारी ने खाते में मेहनत कर 23921 रुपये जमा कर रखा था. उन्हें किसी युवक ने मोबाइल संख्या 918809206174 से शनिवार को फोन किया. खुद को शाखा प्रबंधक बताते हुए उसने एटीएम कार्ड लॉक करने की बात कह कर पहले तो खाता नंबर मिलाया, फिर एटीएम कार्ड नंबर पूछा. इसके बाद पिन संबंधित जानकारी मांगी. खाताधारी ने उन्हें शाखा प्रबंधक समझ कर सभी जानकारी दे दी. बाद में उनके मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आने लगा. राशि निकलते ही युवक हैरान हो गया. उसने तुरंत इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को दी. पता चला कि एक घंटा के अंदर उनके खाते से क्रम वार 1000, 960, 1000, 2020, 2500 सहित कुल 12 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. युवक ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने नरपतगंज थानाध्यक्ष व बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के प्रबंधक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें