डीएम को दिया आवेदन, लगायी गुहार

उद्दीपीका चयन व योगदान के बाद हटाये जाने का मामलाचयन रद्द करने पर पीडि़ता ने दिया डीएम को आवेदन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट प्रखंड के ग्राम पंचायत बागनगर के लिए चयनित व नियुक्ति के बाद चयन मुक्ति के विरुद्ध उद्दीपीका रूपा कुमारी ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया है. आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 8:03 PM

उद्दीपीका चयन व योगदान के बाद हटाये जाने का मामलाचयन रद्द करने पर पीडि़ता ने दिया डीएम को आवेदन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट प्रखंड के ग्राम पंचायत बागनगर के लिए चयनित व नियुक्ति के बाद चयन मुक्ति के विरुद्ध उद्दीपीका रूपा कुमारी ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि नियमानुसार मेरी नियुक्ति उद्दीपीका पद पर की गयी. ज्ञापांक 1-73/63 दिनांक 20 जनवरी 2015 को नियुक्ति पत्र दिया गया. 27 जनवरी को डीपीओ कार्यालय में योगदान पत्र समर्पित किया. एकरारनामा किया गया. आदेशानुसार 29 जनवरी को जोकीहाट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में योगदान दिया. इतना होने के बाद जिस दिन नियुक्ति पत्र दिया गया. उसी दिन मेरी नियुक्ति के रद्द कर दी गयी. उन्होंने आवेदन में कहा है कि दूसरी अभ्यर्थी ने 30 जनवरी को डीपीओ को आवेदन देकर मेरे चयन को चुनौती दी है, लेकिन डीपीओ (आइसीडीएस) कार्यालय ने आवेदन से पूर्व ही रूपा की चयन मुक्त कर दिया. रूपा कुमारी ने दूसरी अभ्यर्थी को पूर्णिया का रहने वाला बताते हुए मतदाता सूची भी दिये आवेदन में लगाया है. पीडि़ता ने दस्तावेजों की जांच कर न्याय देने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version