एसएसबी ने मदरसे को दी खेल सामग्री
फोटो:-7-आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते एसएसबी अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी ने सोमवार को मदरसा महमुदिया के परिसर में स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत अभियान के तहत समारोह का आयोजन किया. इसमें नगर पंचायत के चार मदरसों को एसएसबी के डीआइजी एसएस ठाकुर ने खेल सामग्री का वितरण किया. मौके पर डीआइजी ने कहा कि […]
फोटो:-7-आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते एसएसबी अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी ने सोमवार को मदरसा महमुदिया के परिसर में स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत अभियान के तहत समारोह का आयोजन किया. इसमें नगर पंचायत के चार मदरसों को एसएसबी के डीआइजी एसएस ठाकुर ने खेल सामग्री का वितरण किया. मौके पर डीआइजी ने कहा कि एसएसबी सिर्फ सीमा की सुरक्षा ही नहीं करती, बल्कि सामाजिक चेतना अभियान के तहत इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी करती है. युवा वर्ग स्वस्थ होगा, तो स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है. समारोह की अध्यक्षता मदरसा महमुदिया के हेड मौलवी अलि ने की. मौके पर नगर पंचायत अंतर्गत इंद्रानगर मदरसा हाजी मुहल्ला मदरसा व मीरगंज महमुदिया के हेड मौलवी को एसएसबी के डीआइजी ने खेल सामग्री दिया. इस अवसर पर एसएसबी सेनानायक बीएस डोगरा, अनवर राज, डॉ सफी अंसारी, जेनिथि पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कविता खान, खुर्शिद खान, अकबर अलि, मो यूनुस, रियाज सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.