दिल्ली में आप की जीत पर अररिया में जश्न

प्रतिनिधि, अररिया दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर मंगलवार को जिला मुख्यालय में आम लोगों ने खुशी का इजहार किया. सबसे अहम यह कि खुशी मनाने वालों में भाजपा को छोड़ अमूमन सभी दलों के कार्यकर्ता शामिल थे. व्यवहार न्यायालय परिसर के सामने अधिवक्ता फणींद्र नारायण दास के नेतृत्व में मिठाई बांटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

प्रतिनिधि, अररिया दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर मंगलवार को जिला मुख्यालय में आम लोगों ने खुशी का इजहार किया. सबसे अहम यह कि खुशी मनाने वालों में भाजपा को छोड़ अमूमन सभी दलों के कार्यकर्ता शामिल थे. व्यवहार न्यायालय परिसर के सामने अधिवक्ता फणींद्र नारायण दास के नेतृत्व में मिठाई बांटी गयी, रंग-अबीर लगाया गया. मौके पर जदयू के नंद कुमार राय, रेशम लाल पासवान, सुनील कुमार चंद्रवंशी, राजद के अखिलेश पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता नंद मोहन मिश्र, फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला महामंत्री मो अशलम, सतीश वर्मा, मो वसीम अहमद, महबूब आलम, मनोज झा, राशिद अनवर, मो नसीम, सदानंद पासवान, ओवेश आलम सहित दर्जनों लोगों ने अरविंद केजरीवाल को बधाई प्रेषित करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version