सुधा डेयरी के वाहन चालक के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
नरपतगंज : प्रखंड के पंछगछिया स्थित सुधा डेयरी के वाहन चालक की शुक्रवार देर रात पिटाई का एक मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार सुधा डेयरी के वाहन का चालक सिमराही निवासी जयकांत यादव शुक्रवार की रात डेयरी का दूध लाने नरपतगंज शिव मंदिर पहुंचे. नरपतगंज पहुंचने पर मधुरा उत्तर निवासी चिंटू यादव […]
नरपतगंज : प्रखंड के पंछगछिया स्थित सुधा डेयरी के वाहन चालक की शुक्रवार देर रात पिटाई का एक मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार सुधा डेयरी के वाहन का चालक सिमराही निवासी जयकांत यादव शुक्रवार की रात डेयरी का दूध लाने नरपतगंज शिव मंदिर पहुंचे. नरपतगंज पहुंचने पर मधुरा उत्तर निवासी चिंटू यादव चालक को अपने साथ जबरन घर जाने के दबाव बनाने लगा.
इसका चालक ने विरोध किया. इसी कारण चिंटू यादव, श्याम राय मधुरा दक्षिण ने चालक की पिटाई कर दी. इससे चालक घायल हो गया. घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उसे पीएचसी नरपतगंज में भरती कराया. इस मामले में पीड़ित चालक ने नरपतगंज थाना में मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष केके झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कांड संख्या 218/13 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.