सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बालक घायल

रानीगंज: प्रखंड क्षेत्र में सोमवार रात व मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज पूर्णिया एसएच 77 पर कालाबलुआ कालाझोर गांव के समीप सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:22 AM
रानीगंज: प्रखंड क्षेत्र में सोमवार रात व मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज पूर्णिया एसएच 77 पर कालाबलुआ कालाझोर गांव के समीप सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

मंगलवार की दोपहर रानीगंज अररिया एनएच 327 ई में कमलपुर गांव के समीप मालवाहक वाहन की चपेट में आने से एक बालक गंभीर रुप से घायल हो गया. बताया गया कि सोमवार की रात्रि बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल संख्या आइआर 35/5545 से कालाबलुआ बैद्यनाथपुर निवासी चालीस वर्षीय असगर नादाब दो अन्य लोगों के साथ काला बलुआ से घर लौट रहे थे.

इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही पैशन प्रो मोटरसाइकिल संख्या बीआर 11 पी 2530 से टक्कर हो गयी. मौके पर ही असगर की मौत हो गयी. वहीं घटनास्थल पर मृतक को छोड़ कर दोनों मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग भाग गये. सूचना पर रानीगंज थाना पुलिस एसआइ डीपी यादव सदल-बल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मृतक के परिजन शव लेकर घर चले गये थे. दोनों दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले कर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. समाचार प्रेषण तक घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर लेने की बात उन्होंने कही.

वहीं बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर रानीगंज से मालवाहक वाहन संख्या बीआर 11 एस 1450 तेज रफ्तार से अररिया की ओर जा रहा था. इसी क्रम में कमलपुर गांव के समीप कमलपुर निवासी पंकज सिंह का छह वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार वाहन की चपेट में आ गया. इससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक को परिजन रेफरल अस्पताल रानीगंज ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सर पर गहरे जख्म के कारण सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने संबंधित वाहन व वाहन स्वामी अररिया निवासी शिव नारायण सहनी को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना पुलिस को देने की बात ग्रामीणों ने कही.

Next Article

Exit mobile version