22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक पर लदा 315 बोरा मक्का लापता, प्राथमिकी दर्ज

यूपी हरियाणा रोड लाइंस के मालिक वसीम रजा व रजिस्टर्ड ट्रक मालिक शामिल हैं.

प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज बाजार से दरभंगा के लिये भेजा गया 315 बोरा मक्का से लदा एक ट्रक लापता हो जाने का एक मामला सामने आया है. इस बाबत कलियागंज के मक्का व्यापारी राहुल जैन ने तीन लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें ट्रक चालक संतोष कुमार, यूपी हरियाणा रोड लाइंस के मालिक वसीम रजा व रजिस्टर्ड ट्रक मालिक शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने तीनों नामजद पर साजिश कर ट्रक पर लदे 315 बोरा मक्का को बेच देने का दावा किया है. घटना बीते 28 अगस्त की बताई जाती है. विलंब से थाना में सूचना देने का कारण ट्रक का खोजबीन करना बताया गया है. दर्ज मामले में पीड़ित कलियागंज निवासी राहुल जैन ने कहा है कि वह कलियागंज बाजार में खरीद-बिक्री का काम करता है. गत 26 अगस्त को यूपी हरियाणा लाइंस के मालिक वसीम रजा ने मक्का का फसल के लिये एक ट्रक जिस का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01जीके 9351 को कलियागंज भेजा. जिसका ड्राइवर संतोष कुमार था. उक्त तिथि को अपना खरीदा हुआ मक्का 315 बोरा ट्रक पर लोड कर अशोका केटल फीड दरभंगा भेजा. पांच दिन के बाद भी मक्का लदा ट्रक गंतव्य स्थान पर नहीं पंहुचा. पीडित ने दावा किया है कि ट्रक मालिक, चालक व यूपी हरियाणा रोड लाइंस के मालिक वसीम रजा ने मिलकर साजिश के तहत मक्का को कही बेच दिया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मक्का व्यापारी राहुल जैन के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ————————- 17 बोतल कफ सिरप बरामद प्रतिनिधि, पलासी पलासी पुलिस ने शुक्रवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर डेंगा चौक स्थित एक पान दुकान गुमटी के समीप बाइक से 17 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया. जबकि तस्कर पान दुकान की गुमटी से कूदकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने फरार कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया. जिसमें डेंगा चौक के पान दुकानदार मो असलम को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. —————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें