विराट गोल्ड फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी

प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल विराटनगर के वीरेंद्र सभा गृह स्थिति शाहिद मैदान में आयोजित विराट गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी आयोजक कमेटी ने विराटनगर में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर दी है. टूर्नामेंट में जार्ज टेलीग्राफ (कोलकाता), सिक्किम फुटबॉल टीम, नेपाल का त्रिभुवन आर्मी क्लब, स:शस्त्र प्रहरी बल, लक्ष्मी हुडाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:02 PM

प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल विराटनगर के वीरेंद्र सभा गृह स्थिति शाहिद मैदान में आयोजित विराट गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी आयोजक कमेटी ने विराटनगर में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर दी है. टूर्नामेंट में जार्ज टेलीग्राफ (कोलकाता), सिक्किम फुटबॉल टीम, नेपाल का त्रिभुवन आर्मी क्लब, स:शस्त्र प्रहरी बल, लक्ष्मी हुडाई मनांग क्लब, श्री स्टार क्लब, झापा एलेवन, मोरंग फुटबॉल क्लब भाग लेंगे. टूर्नामेंट आयोजक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र राउत ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को पांच लाख एक हजार व उप विजेता टीम को तीन लाख एक हजार रुपया पुरस्कार दिया जायेगा. मौके पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version