शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के हितों की रक्षा प्राथमिकता
अररिया: इंटरमीडिएट शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ जिला शाखा अररिया की जिला कमेटी के गठन को लेकर बुधवार को अलशम्स मिल्लिया कॉलेज में संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मिल्लिया कॉलेज के प्राचार्य शम्स जावेद ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक, प्रांतीय संयोजक जय नारायण सिंह मधु उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के […]
बैठक की अध्यक्षता मिल्लिया कॉलेज के प्राचार्य शम्स जावेद ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक, प्रांतीय संयोजक जय नारायण सिंह मधु उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला कॉलेज के प्राचार्य बासुकी नाथ झा, बरदाहा कॉलेज के प्राचार्य भीम झा, कुर्साकांटा कॉलेज के प्राचार्य गोलक नाथ झा, वाइएनपी कॉलेज के प्राचार्य पंकज कुमार देव, एसएनवी के प्राचार्य अरुण कुमार मंडल, बीडीबीकेएस के प्राचार्य गणोश ठाकुर, एसएमएस के प्राचार्य भुवनेश्वर यादव, नसीम कॉलेज के प्राचार्य इस्तियाक अहमद, एमएलडीपीके कॉलेज के प्राचार्य सीताराम पंजियार व एमकेवाई के प्राचार्य मनोज कुमार यादव मौजूद थे. बैठकका संचालन प्रो शनत कुमार शुक्ला ने किया.
बैठक के बाद सर्व सम्मति से संघ के जिला शाखा का चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष के रूप में वाइएनपी इंटर कॉलेज रानीगंज के प्रो नवल किशोर सहाय का चयन किया गया. तीन उपाध्यक्ष के पद पर क्रमश: प्रो लक्ष्मी प्रसाद मेहता बीडीकेएस कॉलेज फारबिसगंज, प्रो माणिक चंद्र विश्वास एसएनवी कॉलेज रानीगंज, प्रो कलाम उद्दीन आरकेसी कॉलेज बरदाहा का चयन किया गया. प्रधान सचिव पद पर अलशम्स कॉलेज अररिया के प्रो शनत कुमार शुक्ला का चयन किया गया. प्रो अलीम उद्दीन, प्रो अजय कुमार झा, प्रो मुजफ्फर हुसैन को सचिव व प्रो संतोष कुमार राय को कोषाध्यक्ष चुना गया. राज्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रो सत्य नारायण सिंह व मीडिया प्रभारी के रूप में प्रो राम कुमार राय का चयन किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व प्रधान सचिव शनत कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के हितों की रक्षा करना व उनकी समस्याओं का समाधान करना ही हमारी प्राथमिकता होगी.