अल्प आवास से फरार हुई सोनी, मामला दर्ज
अररिया : अल्प आवास गृह अररिया से दो महिला फरार हो गयी है. इस बाबत संचालिका साविका हसीव ने नगर थाना में आवेदन दिया है. सोना कुमारी पिता चंद्र देव पासवान, खजुरी वार्ड संख्या एक को भरगामा पुलिस ने कड़े मशक्कत से एक सप्ताह पूर्व कटिहार जिला के रौतारा से बरामद किया था. उसे अल्प […]
अररिया : अल्प आवास गृह अररिया से दो महिला फरार हो गयी है. इस बाबत संचालिका साविका हसीव ने नगर थाना में आवेदन दिया है. सोना कुमारी पिता चंद्र देव पासवान, खजुरी वार्ड संख्या एक को भरगामा पुलिस ने कड़े मशक्कत से एक सप्ताह पूर्व कटिहार जिला के रौतारा से बरामद किया था.
उसे अल्प आवास गृह में रखा गया था. इस मामले को लेकर भरगामा थाना कांड संख्या 38/13, 22 अप्रैल 2013 को दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य में लगे युवक मो सलीम रौतारा निवासी सोनी कुमारी का अपहरण कर फरार हो गया है. मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया था.
भरगामा पुलिस ने उसे बरामद कर अल्प आवास गृह में रखा था. वह दो मई की सुबह फरार हो गयी. इसकी सूचना संचालिका ने नगर थाना में रविवार को दी. इससे पहले 30 वर्षीय गागो देवी भी अल्प आवास गृह से भागी थी. हालांकि इन मामलों को लेकर अल्प आवास गृह की व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी है.