दामाद ने की सास की धारदार हथियार से हत्या

फोटो: 2- मृतका उर्मिला देवीफोटो: 3-गिरफ्तार कथित हत्यारा प्रतिनिधि, सिकटी(अररिया)सिकटी थाना क्षेत्र के लतहा गांव में शुक्रवार की सुबह सात बजे दामाद ने अपनी सास की हत्या रड से मार कर दी. हत्यारे दामाद को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:03 PM

फोटो: 2- मृतका उर्मिला देवीफोटो: 3-गिरफ्तार कथित हत्यारा प्रतिनिधि, सिकटी(अररिया)सिकटी थाना क्षेत्र के लतहा गांव में शुक्रवार की सुबह सात बजे दामाद ने अपनी सास की हत्या रड से मार कर दी. हत्यारे दामाद को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया. आरोपी दामाद को पकड़ कर थाना ले आयी. इस मामले में दामाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार नेपाल के गौरीगंज खजूरगाछी निवासी (मृतका) उर्मिला देवी पति कैलाश सरदार के साथ गुरुवार को अपनी बेटी के ससुराल लतहा गांव आयी थी. क्योंकि दामाद अनिरुद्ध सरदार तीन दिन पूर्व ही खजूरगाछी में रह रही पत्नी मीरा देवी के साथ झगड़ा कर भाग आया था. उसी की तलाश में पति-पत्नी लतहा आये, लेकिन लतहा गांव में अपने सास व ससुर को देखते ही दामाद गुस्से गये और मारपीट शुरू कर दिया. किसी तरह रात बीतने पर शुक्रवार के सुबह जब मृतका का पति आंगन से बाहर शौच के लिए गया हुआ था उसी समय बरतन साफ कर रही उर्मिला देवी 50 वर्ष के सर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने दामाद अनिरुद्ध सरदार को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि यी हत्या का मामला है. आरोपित दामाद को सजा दिलाने के लिए कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल इस घटना से लोग स्तब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version