दुस्साहस . रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी के साथ मारपीट विरोध में उतरे सड़क पर

पलासी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलुआ कलियागंज बाजार के एक बरतन व्यवसायी द्वारा शुक्रवार को रंगदारी नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. व्यवसायी के साथ की गयी मारपीट के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों ने असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को ले पलासी-टेढ़ागाछ मार्ग को कलियागंज बाजार में जाम कर प्रदर्शन किया. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:30 AM
पलासी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलुआ कलियागंज बाजार के एक बरतन व्यवसायी द्वारा शुक्रवार को रंगदारी नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. व्यवसायी के साथ की गयी मारपीट के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों ने असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को ले पलासी-टेढ़ागाछ मार्ग को कलियागंज बाजार में जाम कर प्रदर्शन किया. स्थानीय ग्रामीण मुबारक आलम, पूर्व मुखिया मजेबुल हक, बादर अंसारी, मनोव्वर आलम, सोनू जैन, असलम अंसारी, गुलाब चंद साह, नारायण सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, अख्तर आलम, अब्दुल मासूम आलम ने असामाजिक तत्वों को गिरफ्तारी की मांग की.
विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद मो तसलीम उद्दीन व विधायक आनंदी प्रसाद यादव को भी जाम के कारण परेशानी हुई. आक्रोशितों की मांग थी कि वैसे तत्वों को गिरफ्तार किया जाय जो रंगदारी मांग रहे थे. जाम की सूचना पर पलासी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व सअनि अशोक सिंह ने सदल बल जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

उनके आश्वासन पर जाम हटाया गया. घटना को लेकर पीड़ित बरतन व्यवसायी मो मुबारक ने बताया कि हर रोज की तरह शुक्रवार को उन्होंने अपनी दुकान खोली. इसी बीच मो सलमान व मो इसाहक गांव घेरमाबाड़ी ने दुकान पर आकर बतौर रंगदारी 10 हजार रुपये की मांग की. विरोध करने पर मारपीट किया गया. इसी के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पीड़ित दुकानदार ने पलासी पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर स्थानीय पुलिस नाका को सूचना दी गयी तो उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इसके बाद पलासी थानाध्यक्ष को जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version