महिला सामाख्या ने किया प्रेस वार्ता
, कहा पहनावा पर बंदिश लगाना महिलाओं के नैसर्गिक अधिकारों का हननफोटो:3-पत्रकारों को संबोधित करती महिला सामाख्या की डीपीसी किरण शर्मा प्रतिनिधि, अररिया महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने व महिलाओं की आर्थिक, शैक्षणिक उन्नति के लिए कार्यरत संस्था महिला सामाख्या के कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. मौके पर प्रभारी […]
, कहा पहनावा पर बंदिश लगाना महिलाओं के नैसर्गिक अधिकारों का हननफोटो:3-पत्रकारों को संबोधित करती महिला सामाख्या की डीपीसी किरण शर्मा प्रतिनिधि, अररिया महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने व महिलाओं की आर्थिक, शैक्षणिक उन्नति के लिए कार्यरत संस्था महिला सामाख्या के कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. मौके पर प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक किरण शर्मा ने बताया कि दिसंबर 2014 में गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के सिंगहा पंचायत के मुखिया ने लड़कियों के जींस पहनने व मोबाइल रखने पर प्रतिबंध लगाया था. इसका समर्थन हथुआ प्रखंड के बीडीओ ने किया. इसी निर्णय के खिलाफ शनिवार को सभी जिला मुख्यालय में महिला सामाख्या द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. अररिया महिला सामाख्या की डीपीसी ने महिला सामाख्या में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर सवाल उठाया कि अगर जींस पहनना लड़की बंद कर दे व मोबाइल रखना छोड़ दे तो क्या महिला हिंसा रुक जायेगी, अगर नहीं तो इस तरह का फरमान नैसर्गिक अधिकारों व मौलिक अधिकारों का हनन है. बताया गया कि गोपालगंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले से सौ सहयोगिनी महिला गयी है. मौके पर जिला साधनसेवी खुशबू रानी, सहयोगिनी सुधा व बबिता सहित अन्य सहयोगिनी मौजूद थीं.