वारंटियों की गिरफ्तारी में लाएं तेजी: डीआइजी
लंबित कांडों का करें निष्पादन डीआइजी ने की कांडों की समीक्षाफोटो:9-पुलिस अधीक्षक के कक्ष में कांडों की समीक्षा करते डीआइजी राम नारायण सिंह प्रतिनिधि, अररियालंबित मामलों की समीक्षा व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश कैसे लगे, इसको लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी राम नारायण सिंह ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. पुलिस निरीक्षक अररिया के कार्यालय […]
लंबित कांडों का करें निष्पादन डीआइजी ने की कांडों की समीक्षाफोटो:9-पुलिस अधीक्षक के कक्ष में कांडों की समीक्षा करते डीआइजी राम नारायण सिंह प्रतिनिधि, अररियालंबित मामलों की समीक्षा व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश कैसे लगे, इसको लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी राम नारायण सिंह ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. पुलिस निरीक्षक अररिया के कार्यालय कक्ष में डीआइजी ने अररिया अनुमंडल के तमाम थाना के लंबित कांडों, वारंटियों की गिरफ्तारी की बारी-बारी से समीक्षा की. उनको नगर थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, विभिन्न कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए डीआइजी ने छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. डीआइजी ने सोशल पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. थानाध्यक्षों ने थाना क्षेत्र के बारे में डीआइजी को जानकारी दी. मौके पर एएसपी राजीव रंजन, डीएसपी धनेश्वर शर्मा, पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, एसएचओ जोकीहाट एमएस हैदरी, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार, मेजर महेश प्रसाद सिंह, पुलिस निरीक्षक रमेशकांत चौधरी, महिला थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.