जीत का मनाया जश्न, दी बधाई

भारत-पाकिस्तान के बीच के महा मुकाबले को लेकर जिले के क्रिकेट प्रेमियों में दिखा रोमांचफोटो:-2-टीवी सेट पर मैच का लुत्फ उठाते दर्शक प्रतिनिधि, अररियावर्ल्ड कप में भारत व पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर जिले भर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच रविवार को रोमांच छाया रहा. मैच देखने के लिए लोग दिन भर अपने टीवी सेटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 7:03 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच के महा मुकाबले को लेकर जिले के क्रिकेट प्रेमियों में दिखा रोमांचफोटो:-2-टीवी सेट पर मैच का लुत्फ उठाते दर्शक प्रतिनिधि, अररियावर्ल्ड कप में भारत व पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर जिले भर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच रविवार को रोमांच छाया रहा. मैच देखने के लिए लोग दिन भर अपने टीवी सेटों से चिपके रहे. सुबह से ही सड़कों पर वीरानी छायी रही. शहर के व्यस्त चौक -चौराहों पर भी लोगों की उपस्थिति नगण्य रही. शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहने की वजह से लोगों को जरूरी खरीदारी के लिए भी भटकना पड़ा. मैच के दौरान दोनों ही टीमों के बेहतर खेल की क्रिकेट प्रेमी तारीफ करते दिखे. भारतीय टीम के पहले बल्लेबाजी कर जीत के लिए बेहतर लक्ष्य रखने के बावजूद समर्थक टीम के जीत के प्रति आश्वस्त नहीं थे. लक्ष्य का पीछा करते समय शुरुआत में पाकिस्तान टीम की बेहतर बल्लेबाजी ने भारतीय टीम के समर्थकों की चिंता और भी बढ़ाने का काम किया, लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से समर्थकों में जान आयी. पाकिस्तान की टीम का अंतिम विकेट गिरने के साथ ही दर्शकों का उत्साह चरम पर जा पहुंचा. भारतीय टीम के समर्थक सड़कों पर उतर आये. उन्होंने जम कर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version