लोजपा की बैठक में पंचायत अध्यक्षों का चयन
फोटो:19-बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष व नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित लोजपा कार्यालय में शुक्रवार को लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अमीनउद्दीन की अध्यक्षता में लोजपा की बैठक हुई. बैठक में विधान सभा चुनाव को ले सभी कार्यकर्ता से एकजुट होकर गांव-गांव में लोजपा का सदस्य बनाने की बात कही गयी. बैठक के दौरान […]
फोटो:19-बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष व नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित लोजपा कार्यालय में शुक्रवार को लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अमीनउद्दीन की अध्यक्षता में लोजपा की बैठक हुई. बैठक में विधान सभा चुनाव को ले सभी कार्यकर्ता से एकजुट होकर गांव-गांव में लोजपा का सदस्य बनाने की बात कही गयी. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 15 पंचायतों के अध्यक्षों का चयन किया गया. इस दौरान खैरा पंचायत से अब्दुल कयूम, मधुरा पश्चिम से अब्दुल सत्तार, मधुरा दक्षिण से सुधीर पासवान, रामघाट कोशकापुर से जहीर उद्दीन, पोसदाहा से मो शमसुल हक, बढ़ेपारा से मो करम, मिरदौल से दयानंद पासवान, बड़हरा से बुधन पासवान, मानिकपुर से बसंती देवी, नाथपुर से देवीलाल पासवान, खाब्दाह से मो कुतुबुद्दीन, गोखलापुर से मो आरीफ, मधुरा उत्तर से मो मोसीम, पलासी से मो सिराक, भंगही से मो मूसा को अध्यक्ष चुना गया. मौके पर लोजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद पासवान, लोजपा प्रखंड उपाध्यक्ष मो नूरनवी, प्रखंड महासचिव सुधीर पासवान, मो नसीरउद्दीन, मो यूनुस, मो रकीब, मो अफरोज, अशोक यादव, गुरुदयाल मेहता सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.