मारुति व ट्रैक्टर की टक्कर में एक घायल
हादसे में दो टुकड़े में बंट गया ट्रैक्टर फोटो:7-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 के पंजरकट्टा बिंदुल चौक के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर व मारुति कीआमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. इस दौरान मारुति संख्या बीआर 7 क्यू- 8358 में सवार 24 वर्षीय रविशंकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ग्रामीणों […]
हादसे में दो टुकड़े में बंट गया ट्रैक्टर फोटो:7-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 के पंजरकट्टा बिंदुल चौक के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर व मारुति कीआमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. इस दौरान मारुति संख्या बीआर 7 क्यू- 8358 में सवार 24 वर्षीय रविशंकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जानकारी अनुसार मारुति पर सवार तीन लोग दरभंगा से पूर्णिया जा रहे थे. इसी क्रम में पंजरकट्टा के समीप मारुति अनियंत्रित हो कर ट्रैक्टर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो टुकड़े में बंट गया. हादसे की जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया.