महाशिव रात्रि: शिवालयों में उमड़े शिव भक्त
फोटो:11- ठाकुर बाड़ी स्थित शिवालय में जलाभिषेक करती महिलाएं प्रतिनिधि, अररियामहाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को जिले भर में श्रद्धा व भक्ति का महौल रहा. विभिन्न देवालयों में दिनभर शिव भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. सुबह से ही मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन व पूजा अर्चना को ले भक्तों […]
फोटो:11- ठाकुर बाड़ी स्थित शिवालय में जलाभिषेक करती महिलाएं प्रतिनिधि, अररियामहाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को जिले भर में श्रद्धा व भक्ति का महौल रहा. विभिन्न देवालयों में दिनभर शिव भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. सुबह से ही मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन व पूजा अर्चना को ले भक्तों की टोली पहुंचने लगी थी. सुंदरनाथ धाम, मदनेश्वर मंदिर जैसे प्रसिद्ध देवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. लंबी कतारों में लगे भक्त शिवलिंग पर जलार्पण कर रहे थे. देवालयों में बज रहे भगवान महादेव के भक्ति भरे भजन व गीत से माहौल भक्तिमय बना रहा. आकर्षक अंदाज में निकली शिव की बरात फोटो:12- झांकी के रूप में निकली शिवजी की बरात प्रतिनिधि, अररियामहाशिवरात्रि के मौके पर कई देवालयों से शिव जी की बारात निकाली गयी. मां खड़गेश्वरी काली मंदिर से मंगलवार दोपहर निकाले शिव बरात में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बरात से साथ कुछ युवतियां भी चल रही थी. भूत-प्रेत व अन्य मुखौटों को लगाये शिव भक्त बरात की झांकी में शामिल हुए. बरात में शामिल श्रद्धालु शिव जी के जयकारे लगा रहे थे. बरात का नेतृत्व काली मंदिर के साधक नानू बाबा कर रहे थे. इसी तरह देर शाम ठाकुरबाड़ी मंदिर से निकाली गयी शिव बरात भी आकर्षण के केंद्र में रही. बरात में ऊंचे बैल पर शिवजी सवार थे. साथ अजीबोगरीब शक्ल लिये उनकी बरात चल रही थी. इस दौरान शहर की सड़कों पर आकर्षक नजारा देखने को मिला. शिव की बरात देखने सड़क के दोनों छोरों पर शिव भक्तों की कतार लगी रही.