शिवालयों में उमड़े भक्त, किया जलाभिषेक

फोटो:4-मदनपुर शिवालय में जलाभिषेक करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय के अलावा जिले के तमाम शिवालय में बुधवार को भी भगवान शंकर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बाबा खड़गेश्वर नाथ शिवालय, ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित शिवालय, अररिया बस पड़ाव शिवालय में अहले सुबह से श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दौरान भगवान शिव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

फोटो:4-मदनपुर शिवालय में जलाभिषेक करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय के अलावा जिले के तमाम शिवालय में बुधवार को भी भगवान शंकर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बाबा खड़गेश्वर नाथ शिवालय, ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित शिवालय, अररिया बस पड़ाव शिवालय में अहले सुबह से श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दौरान भगवान शिव की स्तुति से वातावरण भक्ति था. ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा मदनेश्वर नाथ, सुंदरनाथ शिव मंदिर, बसेटी स्थित शिव मंदिर में दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इन जगहों पर मेला भी लगा. परंपरा अनुसार श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया. मदनपुर शिवमंदिर में तो मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा था. शिव गंगा के महाड़ पर महिलाएं भाव-विभोर हो कर बाबा भोले नाथ की आराधना से जुड़े गीत गा रही थीं. इधर सुंदर नाथ महादेव मंदिर सुंदरी में आस-पड़ोस के श्रद्धालुओं के अलावा सीमावर्ती मित्र राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान मेला परिसर में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान भी तैनात थे. बहरहाल, महाशिवरात्रि को लेकर चारों ओर आस्था का सैलाब नजर आ रहा था.

Next Article

Exit mobile version