वार्ड सदस्य हैं पंचायती राज व्यवस्था की रीढ़: डॉ दिलीप

जोकीहाट: वार्ड सदस्य त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की रीढ़ हैं. त्रिस्तरीय पंचायती राज इन्हीं पर टिका है. उक्त बातें विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को जनप्रतिनिधि सम्मान-समारोह के अवसर पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. मंगलवार को बीआरसी भवन जोकीहाट परिसर में एमएलसी प्रतिनिधि मो परवेज आलम की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:43 AM
जोकीहाट: वार्ड सदस्य त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की रीढ़ हैं. त्रिस्तरीय पंचायती राज इन्हीं पर टिका है. उक्त बातें विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को जनप्रतिनिधि सम्मान-समारोह के अवसर पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. मंगलवार को बीआरसी भवन जोकीहाट परिसर में एमएलसी प्रतिनिधि मो परवेज आलम की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
आयोजन के मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने मौके पर कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधियों का अपमान भारत के संविधान का अपमान है. सरकारी कार्यक्रमों में पदाधिकारी विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता को बगल में बैठाते हैं और त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि की उपेक्षा करते हैं. विशेष कर वार्ड सदस्यों को उन्होंने संगठन बनाने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि अगर पदाधिकारियों ने अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं लाया, तो जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि मो आरफीन, जिला पार्षद प्रतिनिधि, उपमुखिया मो जमाल, वार्ड सदस्य अशोक कुमार विश्वास ने भी अपनी बात रखी.

Next Article

Exit mobile version