13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 फरवरी तक पूरा करें लक्ष्य

अररिया: जैसी कि उम्मीद थी जिले में धान खरीद की स्थिति काफी हद तक खस्ता है. इस हालत की जिम्मेदारी मुख्य तौर पर पैक्सों पर जाती है, क्योंकि एक तरफ जहां एसएफसी अपने केंद्रों के जरिये धान खरीद का अपना न्यूनतम लक्ष्य पूरा कर चुका है. वहीं सहकारिता विभाग पैक्सों के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य […]

अररिया: जैसी कि उम्मीद थी जिले में धान खरीद की स्थिति काफी हद तक खस्ता है. इस हालत की जिम्मेदारी मुख्य तौर पर पैक्सों पर जाती है, क्योंकि एक तरफ जहां एसएफसी अपने केंद्रों के जरिये धान खरीद का अपना न्यूनतम लक्ष्य पूरा कर चुका है. वहीं सहकारिता विभाग पैक्सों के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य के चार प्रतिशत से कुछ अधिक ही धान की खरीद कर पाया है. उक्त खुलासा डीएम की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में हुआ. बताया जाता है कि डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने स्थिति पर चिंता जताते हुए पैक्स अध्यक्षों को धान खरीद की गति बढ़ाने का निर्देश दिया.
एसएफसी के जिला प्रबंधक परवेज आलम व जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार झा से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने धान खरीद का लक्ष्य 28 फरवरी तक पूरा करने का नया निर्देश दिया है. इसी आलोक में डीआरडीए सभा भवन में हुई बैठक में पैक्स अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श हुआ. बताया गया कि डीएम ने धान खरीद की गति बढ़ाने के लिए हर प्रखंड में एक-एक अतिरिक्त खरीद केंद्र खोलने की व्यवस्था का निर्देश दिया. इनमें केवल पैक्सों द्वारा की धान की खरीद होगी.
वहीं बैठक के बाद पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अली रेजा ने कहा कि अतिरिक्त खरीद केंद्र खुलने से पैक्सों को सुविधा होगी. खरीद की गति बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि धान खरीद के लिए सहकारिता विभाग राशि की कमी नहीं होने देगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि पैक्सों का धान लेने में मीलरों द्वारा किये जाने वाले टाल मटोल के कारण भी दिक्कत हुई है. बैठक में इस पर भी चर्चा हुई. बैठक में एसडीओ संजय कुमार व जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक मंडल, जिला पैक्स संघ के अध्यक्ष राम चंद्र प्रसाद सिंह के अलावा सुरेश श्रीवास्तव, जोगानंद सिंह, एखलाक अहमद सहित अन्य पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें