बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा

अररिया : प्रखंड के चंद्रदेई पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए बीडीओ नागेंद्र पासवान मंगलवार को पंचायत पहुंचे. उन्होंने पंचायत के विवाह निबंधन पंजी, कन्या विवाह योजना पंजी, पूर्व निरीक्षण पंजी सहित अन्य पंजियों का निरीक्षण किया. और योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जाहिर किया. चतुर्थ वित्त आयोग के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 3:36 AM

अररिया : प्रखंड के चंद्रदेई पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए बीडीओ नागेंद्र पासवान मंगलवार को पंचायत पहुंचे. उन्होंने पंचायत के विवाह निबंधन पंजी, कन्या विवाह योजना पंजी, पूर्व निरीक्षण पंजी सहित अन्य पंजियों का निरीक्षण किया. और योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जाहिर किया.

चतुर्थ वित्त आयोग के माध्यम से किये जा रहे कार्यो की प्रगति से भी वे संतुष्ट दिखे. 13वें वित्त आयोग के तहत पंचायत में अधिकांश राशि के उपयोग नहीं किये जाने पर उन्होंने पंचायत सचिव से इसका कारण पूछा. इस पर पंचायत सचिव सुकदेव यादव ने बताया कि इन योजनाओं के तहत कार्यो में रूकावट की बड़ी वजह पंचायत में उपयोगी जमीन की अनुपलब्धता है.

पंचायत स्तर पर बैठक कर जमीन की उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. जमीन उपलब्ध होने पर योजना के तहत होने वाले कार्यो में तेजी जायेगी. जांच के क्रम में प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक वीरेंद्र नाथ झा, पंचायत के मुखिया असिफुर्रहमान सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version