रेलिंग से टकरायी बाइक, एक की मौत, एक घायल
प्रतिनिधि, अररियाअररिया-पूर्णिया एनएच 57 पर गुरुवार को रामपुर महावीर मंदिर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी 50 वर्षीय महेश चौहान व मो वारिस बाइक पर सवार होकर अररिया से अपने गांव लौट रहे थे. इसी […]
प्रतिनिधि, अररियाअररिया-पूर्णिया एनएच 57 पर गुरुवार को रामपुर महावीर मंदिर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी 50 वर्षीय महेश चौहान व मो वारिस बाइक पर सवार होकर अररिया से अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गयी. इससे महेश चौहान व वारिस घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों को सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया ले जाने के क्रम में महेश चौहान की मौत हो गयी. मो वारिस का इलाज पूर्णिया में चल रहा है. घायल मो वारिस ग्राम पंचायत चातर का मुखिया बताया जाता है.