संघर्ष मोरचा का धरना 24 को

प्रतिनिधि, अररियाजिले के कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रहटमीना के मुखिया, सचिव व शिक्षक नियोजन समिति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, जबकि इस बाबत सर्वोच्च न्यायालय के एसएलपी नंबर 1750712012 में आदेश पारित किया गया. इस मामले सहित अन्य समस्याओं को लेकर संघर्ष मोरचा 24 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय कुर्साकांटा में धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, अररियाजिले के कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रहटमीना के मुखिया, सचिव व शिक्षक नियोजन समिति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, जबकि इस बाबत सर्वोच्च न्यायालय के एसएलपी नंबर 1750712012 में आदेश पारित किया गया. इस मामले सहित अन्य समस्याओं को लेकर संघर्ष मोरचा 24 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय कुर्साकांटा में धरना देगा. 25 फरवरी से आमरण अनशन को ले शनिवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. संयोजक लक्ष्मण ततमा, सचिव रवींद्र कुमार व अध्यक्ष अमरदेव यादव ने डीएम को दिये आवेदन में आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली, सड़क, छात्रवृत्ति-पोशाक राशि में गड़बड़ी सहित अन्य की जांच कराने का भी अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version