प्रमंडलीय आयुक्त ने किया भरगामा प्रखंड व अंचल का निरीक्षण
फोटो:15- आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण करते आयुक्तफोटो:16-आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस के जवान प्रतिनिधि,भरगामाप्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. करीब एक दर्जन अधिकारियों का दल उनके साथ मौजूद था. प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम आयुक्त सुधीर कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया […]
फोटो:15- आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण करते आयुक्तफोटो:16-आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस के जवान प्रतिनिधि,भरगामाप्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. करीब एक दर्जन अधिकारियों का दल उनके साथ मौजूद था. प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम आयुक्त सुधीर कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद आयुक्त ने प्रखंड मुख्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया़ साफ सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने शौचालय की नियमित सफाई कराने व अंचल कार्यालय में बांस में लटक रहे पंखे को तुरंत हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद आयुक्त ने अपने साथ आये अधिकारियों को विभिन्न कार्यालय भेज कर जांच करवायी़ आयुक्त व डीएम ने मिल कर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान भू बंदोबस्ती,नामांतरण, कैश बुक, बासगीत परचा आदि का अवलोकन किया. जबकि एसपी विजय कुमार वर्मा ने थाना का भी निरीक्षण किया़ बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कैश बुक व बैंक कैश का मिलान नहीं होने पर विस्तृत जांच का आदेश दिया. मौके पर डीएम नरेंद्र कुमार सिंह, पंचायती राज उप निदेशक ललित नारायण मिश्र, आयुक्त के संयुक्त सचिव धीरेंद्र पासवान, एडीएम मुनी लाल जमादार, एसडीएम सुभाष नारायण, बीडीओ रतन दा, सीओ बिरेंद्र झा, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश आदि मौजूद थे.