33 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

एसएसबी 56वीं बटालियन की स्पेशल टीम ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव में छापेमारी कर 33 किलो गांजा जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 6:39 PM

फोटो-15-जब्त गांजा के साथ एसएसबी नरपतगंज. एसएसबी 56वीं बटालियन की स्पेशल टीम ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव में छापेमारी कर 33 किलो गांजा जब्त किया. वहीं मौके से तस्कर फरार हो गया. एसएसबी के स्पेशल टीम कमांडर चाइना राम के नेतृत्व में टीम ने अचरा गांव में वार्ड पांच में तस्करों के द्वारा पुआल के नीचे छिपाकर रखे गांजा को बरामद किया. हालांकि, एसएसबी की कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम को मिली गुप्त सूचना के तहत उनके द्वारा निर्देश के आलोक में एसएसबी की टीम ने छापेमारी की. जब्त गांजा को एसएसबी द्वारा फुलकाहा पुलिस को सौंप दी. जहां अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. मामले में फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जल्द तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ———————- हत्या मामले के नामजद आरोपित गिरफ्तार नरपतगंज. पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोखलापुर में छापेमारी अभियान चलाकर हत्या मामले के नामजद एक आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. गिरफ्तार आरोपित में गोखलापुर वार्ड एक निवासी मो हदीस पिता स्व अजीज बताया जा रहा है. मालूम हो कि हत्या मामले को लेकर नरपतगंज थाना कांड संख्या 79/ 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी था. इसमें 06 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जबकि पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वहीं आरोपित मो हदीस पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष कुमार विकास से बताया कि गिरफ्तार आरोपित मो हदीस से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version