ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जाना गलत: प्रमुख

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाभारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती सीमा सुरक्षा तथा देश विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गयी है, पर एसएसबी के कुछ अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जाना गलत है. उक्त बातें प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने रविवार को एसएसबी व ग्रामीणों के बीच हो रहे विवाद के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाभारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती सीमा सुरक्षा तथा देश विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गयी है, पर एसएसबी के कुछ अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जाना गलत है. उक्त बातें प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने रविवार को एसएसबी व ग्रामीणों के बीच हो रहे विवाद के क्रम में कही. ज्ञात हो कि मधुबनी कैंप एसएसबी के कुछ जवानों के नेपाल जा रहे लोगों को परेशान करने के कारण ग्रामीण उत्तेजित हो गये. मामले में मधुबनी निवासी प्रकाश सिंह व पोखरिया वार्ड संख्या चार निवासी सुशील मंडल ने कुआड़ी ओपी में लिखित आवेदन देकर एसएसबी के जवानों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. सुशील मंडल ने आवेदन में कहा है कि मैं कुछ घरेलू सामान लेकर घर जा रहा था. इस दौरान जवानों ने कैंप ला कर बांध दिया और सामान ले लिया. वहीं मधुबनी निवासी प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि गुरुवार को मधुबनी चौधरी टोला में विनोद सिंह के यहां शौचालय बनाने जा रहा था. इस दौरान कैंप प्रभारी ने रोक कर सारा सामान छीन लिया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सीमावर्ती इस क्षेत्र में नेपाल से लोगों का रोटी-बेटी का संबंध है. इसलिए यहां के लोग वहां और वहां के लोग अक्सर यहां आते जाते रहते हैं. इस दौरान एसएसबी के जवानों द्वारा बेवजह परेशान करना अनुचित है.

Next Article

Exit mobile version