पेंशन वितरण के लिए नहीं लगेगा शिविर
बैंक खातों के माध्यम से होगा पेंशन राशि का भुगतानप्रतिनिधि,जोकीहाटअब पेंशन राशि का वितरण शिविर में नहीं होगा. उक्त जानकारी बीडीओ अमित कुमार अमन ने दी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार पेंशन धारक की पेंशन राशि उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा के निर्देश पर 23 […]
बैंक खातों के माध्यम से होगा पेंशन राशि का भुगतानप्रतिनिधि,जोकीहाटअब पेंशन राशि का वितरण शिविर में नहीं होगा. उक्त जानकारी बीडीओ अमित कुमार अमन ने दी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार पेंशन धारक की पेंशन राशि उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा के निर्देश पर 23 फरवरी से सात मार्च तक शिविर के माध्यम से पेंशन राशि का वितरण होना था, जिसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी थी.यहां तक कि शिविर संचालन के लिए रोस्टर का भी प्रकाशन कर दिया गया था. बीडीओ ने बताया कि अब सभी प्रकार के पेंशनधारी की पेंशन राशि उनके बैंक खाता के माध्यम से भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिस भी लाभुक का खाता नहीं खुला है वे खात खुलवा लें, अन्यथा उनके पेंशन राशि का भुगतान लंबित रहेगा.