संतमत के अखिल भारतीय महाधिवेशन की तैयारी जोरों पर

फोटो:2-सत्संग स्थल का जायजा लेते सत्संग महासभा के संरक्षक व अन्य प्रतिनिधि, भरगामा 28 फरवरी से दो मार्च तक होने वाले संतमत के अखिल भारतीय महाधिवेशन की तैयारी जोरों पर है. अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के संरक्षक दीनबंधु यादव(पूर्व विधायक), महामंत्री अरुण अग्रवाल, सदस्य निर्मल डालमिया ने सत्संग स्थल का दौरा किया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:03 PM

फोटो:2-सत्संग स्थल का जायजा लेते सत्संग महासभा के संरक्षक व अन्य प्रतिनिधि, भरगामा 28 फरवरी से दो मार्च तक होने वाले संतमत के अखिल भारतीय महाधिवेशन की तैयारी जोरों पर है. अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के संरक्षक दीनबंधु यादव(पूर्व विधायक), महामंत्री अरुण अग्रवाल, सदस्य निर्मल डालमिया ने सत्संग स्थल का दौरा किया. इस दौरान सभी लोगों ने साधु, महात्मा व श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, पेयजल, भोजनालय, शौचालय, रोशनी व सुरक्षा आदि की जानकारी ली. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश यादवेंदु, कोषाध्यक्ष सनदेव मेहता, सचिव मिथिलेश कुमार, स्थानीय सरपंच विद्यानंद सिंह, मुखिया मिथिलेश राय के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. बताया गया कि संतमत सत्संग महाधिवेशन में लाखों लोग पधारेंगे. इसमें पड़ोसी देश नेपाल सहित उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर सहित अन्य प्रांतों के भी श्रद्धालु आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version