सुलह के बाद ग्रामीणों में दिखा उत्साह
फोटो:प्रतिनिधि, फारबिसगंजभजनपुर गांव स्थित मदरसा परिसर में सोमवार की शाम भजनपुर गोली कांड व सड़क विवाद से जुड़े मामले के समाधान के लिए डीएम नरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे. इसके बाद हुई बातचीत के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मन में जहां घटना में अपने चहेते लोगों के खोने का […]
फोटो:प्रतिनिधि, फारबिसगंजभजनपुर गांव स्थित मदरसा परिसर में सोमवार की शाम भजनपुर गोली कांड व सड़क विवाद से जुड़े मामले के समाधान के लिए डीएम नरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे. इसके बाद हुई बातचीत के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मन में जहां घटना में अपने चहेते लोगों के खोने का गम था, वहीं चार वर्षों से चले आ रहे विवाद के खत्म होने को लेकर उत्साह भी था. ग्रामीण इलियास अंसारी, जब्बार अंसारी, अंजर भजनपुरी, गेणालाल महतो सहित अन्य ने कहा कि तीन जून 2011 एक काला दिन था, जब यह घटना हुई. ग्रामीणों ने कभी भी फैक्टरी का विरोध नहीं किया, वे केवल वैकल्पिक रास्ते व मुकदमा उठाने की मांग करते रहे हैं. रास्ता आज दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि फैक्टरी खुलने से गांव व शहर का विकास होगा. ग्रामीण पूरा सहयोग करेंगे. ग्रामीणों की बात सुन कर अधिकारियों सहित फैक्टरी के निदेशक भी खुश दिखे.