स्कॉर्पिओ व ट्रक में टक्कर, आधा दर्जन घायल व एक की इलाज के दौरान मौत
प्रतिनिधि, नरपतगंजएनएच 57 पर गढि़या के समीप मंगलवार की अहले सुबह बरात से वापस लौट रहे स्कॉर्पियो संख्या बीआर 50 पी-1441 व सिमराही से पूर्णिया की ओर जा रहे ट्रक संख्या पीबी 06 के -2877 की टक्कर हो गयी. हादसे में आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान एक की […]
प्रतिनिधि, नरपतगंजएनएच 57 पर गढि़या के समीप मंगलवार की अहले सुबह बरात से वापस लौट रहे स्कॉर्पियो संख्या बीआर 50 पी-1441 व सिमराही से पूर्णिया की ओर जा रहे ट्रक संख्या पीबी 06 के -2877 की टक्कर हो गयी. हादसे में आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया, जहां एक की मौत हो गयी. हालांकि स्कॉर्पियो पर सवार घायल व मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज नहीं करने व पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही.