सड़क दुर्घटना में नवजात सहित दंपती घायल -मोटरसाइकिल में ट्रक से लगी ठोकर, एक की हालत चिंताजनक

प्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज सरसी एस एच 77 पर काला बलुआ भुटाई चौक के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में नवजात सहित एक दंपती घायल हो गये. बताया जाता है कि स्थानीय निवासी रफीउद्दीन के जनाजा में शरीक होने को लेकर नरपतगंज के रेवाही निवासी 35 वर्षीय मो असीम अपनी पत्नी बीबी अफसाना व नवजात के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज सरसी एस एच 77 पर काला बलुआ भुटाई चौक के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में नवजात सहित एक दंपती घायल हो गये. बताया जाता है कि स्थानीय निवासी रफीउद्दीन के जनाजा में शरीक होने को लेकर नरपतगंज के रेवाही निवासी 35 वर्षीय मो असीम अपनी पत्नी बीबी अफसाना व नवजात के साथ मोटरसाइकिल से कालाबलुआ जा रहे थे. इसी क्रम में उक्त स्थान पर सरसी की ओर तेज रफ्तार से जा रहे बांस लदे ट्रक संख्या आरजे 14 जीडी 5517 से मोटरसाइकिल में ठोकर लग गयी. घटना में मो असीम व बीबी अफसाना गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल पूर्णिया लाया गया. घायल के परिजन शोएब आलम ने बताया कि असीम की हालत चिंताजनक होने के कारण सदर अस्पताल पूर्णिया के चिकित्सक ने रेफर कर दिया है. वहीं बीबी अफसाना का ईलाज सदर अस्पताल में जारी है. नवजात को हल्की चोट आयी है. स्थानीय स्तर पर उसका इलाज किया गया. घटना के बाद मौके से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, लेकिन सरसी पुलिस के सहयोग से रानीगंज पुलिस ने संबंधित ट्रक को जब्त करने के साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पीडि़त के बयान पर प्राथमिकी दर्ज होगी.

Next Article

Exit mobile version