भाकपा का जिला सम्मेलन संपन्न
प्रतिनिधि, अररियाजिले के नरपतगंज प्रखंड के गड़गामा लक्ष्मी मेला मैदान में सीपीआइ का 8वां जिला सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन कामरेड विजय कुमार मिश्र ने किया. दो दिवसीय सम्मेलन में अलग-अलग सत्रों की अध्यक्षता कामरेड ब्रज मोहन यादव, कामरेड अरुण कुमार सिंह, कामरेड श्याम देव राय, कामरेड खैरून निशां, कामरेड हरदेव पासवान […]
प्रतिनिधि, अररियाजिले के नरपतगंज प्रखंड के गड़गामा लक्ष्मी मेला मैदान में सीपीआइ का 8वां जिला सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन कामरेड विजय कुमार मिश्र ने किया. दो दिवसीय सम्मेलन में अलग-अलग सत्रों की अध्यक्षता कामरेड ब्रज मोहन यादव, कामरेड अरुण कुमार सिंह, कामरेड श्याम देव राय, कामरेड खैरून निशां, कामरेड हरदेव पासवान ने की. सम्मेलन के समापन के बाद आमसभा का आयोजन भी किया गया. सभा में कामरेड विजय कुमार मिश्र, पूर्व विधायक कामरेड रामनरेश पांडेय, कामरेड गजनफर नवाब, कामरेड प्रमोद प्रभाकर ने अपने विचार रखे. मौके पर वयोवृद्ध कामरेड 98 वर्षीय कलानंद सिंह यादव को शॉल देकर कामरेड डॉ एसआर झा ने सम्मानित किया. सम्मेलन में जिले के पार्टी शाखा के 177 प्रतिनिधि व 18 एवजी, 30 दर्शक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. महिला कार्यकर्ताओं की भी अच्छी उपस्थिति थी. मौके पर 31 सदस्यीय जिला परिषद का गठन कर जिले की जन समस्याओं को लेकर पार्टी ने आंदोलन चलाने का निर्णय भी लिया.