नरपतगंज के चालक की फुलपरास में हुई मौत
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 27 वर्षीय भोड़हर निवासी आनंद कुमार यादव पिता रामानंद यादव की मौत मंगलवार को ट्रैक्टर में दबने से फुलपरास में हो गयी. मृतक का शव मंगलवार की देर शाम घर पहुंचते ही कोहराम मच गया व आनंद की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. आनंद वर्षों से वाहन चालक […]
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 27 वर्षीय भोड़हर निवासी आनंद कुमार यादव पिता रामानंद यादव की मौत मंगलवार को ट्रैक्टर में दबने से फुलपरास में हो गयी. मृतक का शव मंगलवार की देर शाम घर पहुंचते ही कोहराम मच गया व आनंद की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. आनंद वर्षों से वाहन चालक का काम करता था. जानकारी अनुसार भोड़हर निवासी शंभु साह के ट्रैक्टर पर आलू लोड कर बेचने के लिए झंझारपुर गया था. आलू बेच कर वह घर लौट रहा था. इसी दौरान फुलपरास के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गया. ट्रैक्टर पर सवार दो लोग बाल-बाल बच गये, लेकिन चालक आनंद कुमार यादव की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गयी. उसकी शादी दो वर्ष पूर्व रामपुर गांव में हुई थी. उसे एक पुत्र है. मृतक के घर सांत्वना देने कई जनप्रतिनिधि पहुंचे.