प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

प्रतिनिधि,भरगामाप्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व आवश्यकता पड़ने पर वोटिंग के लिए पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी रतन कुमार दास को आवेदन सौंप कर अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए पंचायत समिति की बैठक के लिए तिथि निर्धारित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि,भरगामाप्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व आवश्यकता पड़ने पर वोटिंग के लिए पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी रतन कुमार दास को आवेदन सौंप कर अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए पंचायत समिति की बैठक के लिए तिथि निर्धारित करने का अनुरोध किया है. जानकारी अनुसार पंचायत समिति सदस्य विभा सिंह के नेतृत्व में लगभग दस पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ को सौंपा गया है. इसमें प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध कई संगीन आरोप लगाये गये हैं. उन पर विपक्षी सदस्यों के क्षेत्र में योजनाएं आवंटित नहीं करने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु के विरुद्ध न्यायालय द्वारा फरार घोषित होने के बावजूद सदन व सरकार को धोखे में रखने, पंसस की बैठक समय पर नहीं बुलाने व प्रखंड कर्मियों के साथ-साथ पंचायत समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया है. इसी तरह उपप्रमुख इंतखाब आलम के विरुद्ध भी पांच आरोप लगाये गये हैं. अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद भरगामा प्रखंड में राजनीति गरमा गयी है.

Next Article

Exit mobile version