फाईल 9, अररिया की खबरें. सेविका की बहाली को ले की गयी आमसभा
आम सभा हुआ सेविका का चयन प्रतिनिधि, अररियानप वार्ड संख्या 28 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 353 पर सेविका बहाली को लेकर गुरुवार को आम सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता स्थानीय वार्ड पार्षद पारस भगत ने की. ज्ञात हो कि उक्त केंद्र पर सेविका बहाली के लिए पांच आवेदन पूर्व में विभाग को प्राप्त हुए […]
आम सभा हुआ सेविका का चयन प्रतिनिधि, अररियानप वार्ड संख्या 28 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 353 पर सेविका बहाली को लेकर गुरुवार को आम सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता स्थानीय वार्ड पार्षद पारस भगत ने की. ज्ञात हो कि उक्त केंद्र पर सेविका बहाली के लिए पांच आवेदन पूर्व में विभाग को प्राप्त हुए थे. आम सभा में अनुसूचित जाति वर्ग की पूनम कुमारी पति मनोज कुमार चौधरी का चयन सेविका पद के लिए किया गया. आम सभा में स्थानीय वार्ड पार्षद ने चयन की विधिवत घोषणा करते हुए इसे अग्रतर कार्रवाई के लिए विभाग को भेज दिया. आम सभा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका सहित वार्ड के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. चयन की पुष्टि के लिए सीडीपीओ अररिया से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर बात नहीं हो पायी.