पीएचसी में बनेगा आइसोलेशन वार्ड

स्वाइन फ्लू को लेकर सीएस व डीपीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी जानकारीप्रतिनिधि, कुर्साकांटाअब तक स्वाइन फ्लू के लक्षण प्रखंड क्षेत्र में नहीं पाया गया है, पर एहतियात के तौर पर सीएस डॉ बीके ठाकुर व डीपीएम रेहान अशरफ ने गुरुवार को पीएचसी कुर्साकांटा पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. आशा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:03 PM

स्वाइन फ्लू को लेकर सीएस व डीपीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी जानकारीप्रतिनिधि, कुर्साकांटाअब तक स्वाइन फ्लू के लक्षण प्रखंड क्षेत्र में नहीं पाया गया है, पर एहतियात के तौर पर सीएस डॉ बीके ठाकुर व डीपीएम रेहान अशरफ ने गुरुवार को पीएचसी कुर्साकांटा पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. आशा व एएनएम के माध्यम से रोग के बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की रणनीति तैयार की जा रही है. पीएचसी में आइसोलेशन वार्ड तैयार होगा तथा रोगियों का उपचार होगा. उक्त बातें सीएस डॉ बीके ठाकुर ने कही. डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा कि होली पर्व को लेकर दूसरे राज्य से प्रखंड वासी बड़ी तादाद में घर लौटेंगे, स्वाइन फ्लू का वायरस उनके साथ आ सकता है. इसी के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम नारायण झा, आयुष चिकित्सक, एएनएम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version