राज्य स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर बैठक

अररिया : राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अररिया के कार्यकर्ताओं की अच्छी भागीदारी को लेकर जिला जदयू की गुरुवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनंत कुमार राय ने की. बैठक में निर्णय किया गया है कि सभी कार्यकर्ता को प्रखंड प्रभारी के माध्यम से परिचय पत्र उपलब्ध करना है. सभी प्रखंड प्रभारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:03 PM

अररिया : राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अररिया के कार्यकर्ताओं की अच्छी भागीदारी को लेकर जिला जदयू की गुरुवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनंत कुमार राय ने की. बैठक में निर्णय किया गया है कि सभी कार्यकर्ता को प्रखंड प्रभारी के माध्यम से परिचय पत्र उपलब्ध करना है.

सभी प्रखंड प्रभारियों को परिचय पत्र निर्गत किया गया है. बिना परिचय पत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल पर कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं मिलेगा. इसलिए हर हाल में सम्मेलन में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र ले जाना आवश्यक होगा. जिलाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि 28 फरवरी को अररिया से सैकड़ों गाड़ी पटना के लिए जायेगी. कार्यकर्ता अपने-अपने प्रखंड के गाड़ी में जायेंगे तथा उसी से वापस भी होंगे. उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन बूथ-लेवल कार्यकर्ताओं का है. बैठक में विधान पार्षद मंजर आलम, पूर्व मंत्री विजय कुमार मंडल, पूर्व विधायक जनार्दन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, प्रदेश महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार राणा, राज्य परिषद सदस्य किशोर राय, युवा जिलाध्यक्ष रंजीत झा, वरिष्ठ जदयू नेता अजय झा, दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रेशम लाल पासवान, प्रदीप साह, बासुकी राय, सुनील राय, सुनील चंद्रवंशी, रजी अहमद, प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्लाह, मातृका मंडल, मंजूर आलम, गोपाल कृष्ण मंडल, डॉ शिवनाथ चटर्जी राज मंडल, शमसुल हक, तनवीर आलम, शंकर झा, महिला जिलाध्यक्ष सविता सिंह, राधेश्याम मंडल, डॉ उपेंद्र मंडल, राजू यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version